
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। रूड़की रोड़ स्थित आईएचएम मेरठ संस्थान में ‘‘ब्लड डोनेशन कैम्प’’ का आयोजन किया गया। न्यूटीमा अस्पताल एवं आईएचएम के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया। इस अवसर पर अस्पताल के डॉक्टर्स और कर्मचारियों ने कॉलेज के छात्रों और स्टाफ के बीच रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। शिविर के दौरान हमारे संस्थान के 53 छात्रों ने रक्तदान किया और एक मजबूत संदेश दिया कि रक्तदान जीवन बचाने का सबसे सरल और प्रभावी तरीका है। रक्तदान शिविर का आयोजन न्यूटेमा अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉ. संजीव द्वारा किया गया। उन्होंने रक्तदान के लाभ और समाज में इसके महत्व पर जोर देते हुए सभी को इस नेक कार्य में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। रक्तदान से न केवल जरूरतमंदों की मदद होती है, बल्कि यह शरीर के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि इससे रक्त संचार में सुधार होता है और नई कोशिकाओं का निर्माण होता है। इस कार्यक्रम में न्यूटेमा अस्पताल की चिकित्सा टीम के साथ-साथ कॉलेज के निदेषक, डीन एकेडमिक्स व फैकल्टी मेम्बर्स भी उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को रक्तदान के प्रति अपने सकारात्मक दृष्टिकोण को साझा किया और इसे एक मानवता की सेवा के रूप में देखा। निदेशक कर्नल सुरेश गप्ता द्वारा धन्यवाद प्रस्तुत किया गया। जिसमें उन्होंने सभी-अतिथियों का आयोजन की शोभा बढ़ाने तथा छात्रों एवं शिक्षकों के उत्साहवर्धन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कर्नल सुरेश गप्ता, आरती भाटिया, अभिनव शर्मा आदि का सक्रिय सहयोग रहा। इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी किए जाएंगे, ताकि रक्तदान के प्रति छात्रों में जागरूकता फैलाई जा सके और जरूरतमंदों को जीवनदान मिल सके।