
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह द्वारा आईजीआरएस की समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतो को समयबद्ध रूप से संबंधित विभागध्अधिकारी को प्रेषित किया जाये ताकि कोई भी संदर्भ डिफाल्टर श्रेणी में न रहे। उन्होने कहा कि शिकायतकर्ता से दूरभाष पर वार्ता कर संदर्भो का संतोषजनक व गुणवत्तापरक निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाये। शिकायतो का निस्तारण शासन की प्राथमिकता में है, अधिकारी स्वयं मौके पर पहुंचकर शिकायतो का निस्तारण करें। लापरवाही बरतने वाले अधिकारी पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर एसडीएम सरधना नारायणी भाटिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, एसडीएम मवाना अंकित कुमार, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, मुख्य कोषाधिकारी वरूण खरे, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति को लेकर की बैठक मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी डा.वी.के. सिंह की अध्यक्षता में 15 वें वित्त आयोग की संस्तुतियांे के अंतर्गत जनपद की नगर पालिका परिषदो और नगर पंचायतो को प्राप्त धनराशि के संबंध में निकायो द्वारा प्रस्तुत कराये जाने वाले कार्यों की प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति के संबंध में बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी के समक्ष मोबाइल टायलेट, वाटर कूलर, स्ट्रीट लाईट, ई-रिक्शा, फॉगिंग मशीन, हाइड्रोलिक ट्रॉली आदि की खरीद एवं निर्माण कार्यो से संबंधित प्रस्ताव रखे गये। जिलाधिकारी द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियो को जैम पोर्टल से खरीद करने के निर्देश दिये गये। उन्होने नगर पालिकाध्नगर पंचायत में पार्क अथवा सडक को विकसितध्सौन्दर्यीकरण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, चेयरमैन, ईओ व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।