
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की मासिक बैठक सर्किट हाउस में संपन्न हुई। इस बैठक में पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा, आयुष्मान कार्ड, आगामी कार्यक्रमों और संगठन की रणनीति को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन शाकाल ने की, जबकि संचालन प्रदेश सचिव एवं जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने किया। प्रदेश सचिव अजय चौधरी ने कहा कि आयुष्मान कार्ड और स्थानीय टोल प्लाजा पर पत्रकारों को टोल माफी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। इसके अलावा, पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जल्द मुलाकात की जाएगी, ताकि पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकदमों पर रोक लगाई जा सके और वे सुरक्षित महसूस करें। महानगर अध्यक्ष पवन शर्मा ने बैठक में कहा कि बंद पड़े प्रेस क्लब को पुनः खोलने की मांग की जाएगी, जिससे पत्रकारों को एकजुट होकर कार्य करने के लिए उचित स्थान मिल सके। कोषाध्यक्ष विश्वास राणा ने सभी पत्रकारों को एकजुट रहने का आह्वान किया, वहीं संगठन महामंत्री राजू शर्मा ने पत्रकारों के लिए सदस्यता अभियान चलाने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन शाकाल ने सभी प्रस्तावों पर सहमति जताई । इस दौरान बैठक में महानगर अध्यक्ष पवन शर्मा, कोषाध्यक्ष विश्वास राणा, जिला संरक्षक जगमोहन शाकाल, जिला उपाध्यक्ष जयवीर त्यागी, लियाकत मंसूरी, नकुल चतुर्वेदी, ताज मोहम्मद, संगठन महामंत्री राजू शर्मा, जिला प्रवक्ता अरुण सागर, जिला सूचना मंत्री गौरव सैनी, प्रचार मंत्री शहीद खान सहित भारी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।