
मेरठ/दिल्ली एजंेसी। यूपी में सोमवार को 3 घंटे में भूकंप के दो बार झटके महसूस किए। पहली बार- सुबह 5.36 मिनट पर।
इसका केंद्र दिल्ली था। दूसरी बार- सुबह 8.02 बजे। इसका केंद्र बिहार का सीवान था। दिल्ली में आए भूकंप से मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा समेत यूपी के 7 जिलों में झटके महसूस किए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई। हालांकि, अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप के झटकों से आगरा, मथुरा, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद में लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। गाजियाबाद के लोगों ने कहा- पहली बार इतना तेज झटका लगा। पूरा घर हिल रहा है। ट्रेन के डिब्बे जैसा वाइब्रेशन हुआ। भूंकप को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया। उन्होंने लोगों से शांत रहने की अपील की। इसके साथ ही कहा- अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
हर 2-3 साल में आते हैं छोटे झटके एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि इसका केंद्र धौलाकुंआ स्थित दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था। अधिकारियों के अनुसार, इस क्षेत्र में हर दो से तीन साल में हल्के झटके महसूस किए जाते हैं। इससे पहले 2015 में यहां 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। भूकंप के साथ एक तेज आवाज भी सुनाई दी, जिससे कई लोग डर गए।