
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। बागपत रोड स्थित मिलेनियम पब्लिक स्कूल में संस्कार की पाठशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मिलेनियम ग्रुप के चेयरमेन अंकित शर्मा ,मैनेजिंग डायरेक्टर इंदु शर्मा वाइस प्रिंसिपल हरिओम ,आदि ने दीप प्रज्वलित किया। संस्कार की पाठशाला में छोटे छोटे बच्चों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति के जरिए बताया कि माँ और पिता का जीवन मे कितना महत्व है ,साथ ही तुलसी के पौधे का कितना महत्व है हर घर मे तुलसी का पौधा होना चाहिए, वही शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी बच्चों में होना चाहिए। चेयरमैन अंकित शर्मा ने बताया कि शिक्षा के साथ बच्चो को संस्कार भी देना बहुत जरूरी है ,अगर बच्चो में संस्कार नही होंगे । अपने माता पिता, दादा दादी ओर अपने बड़ो का आदर नही करंगे तो शिक्षा किसी काम की नही ,इस लिए मिलेनियम पब्लिक स्कूल पिछले कई वर्षों से संस्कार की पाठशाला का आयोजन करता आ रहा ताकि बच्चे अपनी संस्कृति को न भूले, वही स्कूल के बच्चों ने अपना माता पिता की आरती उतारी ओर पुष्प वर्षा कर अपने माता पिता का आशीर्वाद लिया।