
प्रबन्ध निदेशक श्रीमती ईशा दुहन, आई०ए०एस० ने घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थान, औद्योगिक श्रेणी के बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील की है कि एकमुश्त समाधान योजना समाप्त होने से पहले सरचार्ज मे छूट के स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाएँ। उपभोक्ता योजना मे आज ही पंजीकरण कराऐं और एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाएँ। योजना 15 फरवरी 2025 को समाप्त हो रही है। योजना मे उपरोक्त श्रेणी के सभी बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल में लगे सरचार्ज पर, छूट पाने का यह अन्तिम अवसर है। बकायेदार उपभोक्ता 15 फरवरी 2025 तक पंजीकरण कराकर, छूट का लाभ उठा सकतें हैं।
डिस्कांम के 14 जनपदों मे दिनांक 13.02.2025 तक दस लाख बाइस हजार चार सौ तरेसठ उपभोक्ताओं द्वारा योजना में पंजीकरण कराकर, सरचार्ज मे छूट का लाभ ले चुके हैं। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए दिनांक 15.02.2025 को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० के सभी जनपदों में भुगतान कैश काउण्टर देर रात तक खुले रहेगें ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता ओ०टी०एस० से लाभान्वित हो सकें। यह अभूतपूर्व स्वर्णिम योजना दिनांक 15 फरवरी 2025 को समाप्त हो रही है ऐसे उपभोक्ता जो योजना का लाभ लेने से वंचित रह गये हैं वह योजना में, जल्द से जल्द पंजीकरण कराकर, सरचार्ज में छूट का लाभ उठायें ताकि विद्युत विच्छेदन एवं भू-राजस्व के रूप में, वसूली की कार्यवाही से बचा जा सके। योजना के बारे में किसी भी शंका के समाधान के लिए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० के हेल्प लाइन नंबर 1912 एवं टोल फ्री नम्बर 18001803002 पर संपर्क कर, योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।