
स्योहारा, (बिजनौर, निजी संवाददाता आरिफ जैदी)। चीनी मिल द्वारा इस वर्ष 1 करोड़ गन्ने की पौध, को 15023 व को 118 प्रजातियों की तैयार करवा रही है, जिसका अवलोकन शनिवार को जिल गन्ना अधिकारी प्रभु नारायण सिंह द्वारा किया गया। जिला गन्ना अधिकारी ने किसानो से अनुरोध किया कि किसान भाई को 238 की बुवाई कदापि न करें, इसके स्थान पर स्वीकृत गन्ना प्रजातियों की बुवाई करें। बुवाई से पहले 4 किग्रा ट्राईकोडेर्मा अवश्य डाले, ट्राईकोडेर्मा मिल द्वारा 60 प्रतिशत छूट पर उपलब्ध कराया जा रहा है मिल के अधिशासी अध्यक्ष सुखवीर सिंह ने किसान भाइयो से ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई करने की अपील भी की, ट्रेंच विधि द्वारा गूल निकालने के लिए ट्रेंच मिल द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे है। मिल द्वारा 25 प्रतिशत छूट पर ट्रेंच व पेड़ी प्रबंधन यँत्र उपलब्ध भी करवाए जा रहे है। इसके अतिरिक्त मिल द्वारा 15023 की बुवाई पर 2 कट्टे बायोपोटाश व 118 की बुवाई पर एक कट्टा बायोपोटाश फ्री दिया जा रहा है, इन दोनों प्रजातियों का बीज मिल द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है, अतः किसान भाई बीज प्राप्त करने के लिए मिल सुपरवाइजर से संपर्क करें, एवम मिल गेट पर गर्म पानी द्वारा बीज शोधन किया जा रहा है, किसान भाई बीज का उपचार कर ही गन्ने की बुवाई करें। इस मौके पर ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक वीरेंदर नाथ , विशेष सचिव गन्ना समिति स्योहारा प्रदीप शर्मा एवम उपाध्यक्ष गन्ना अरविन्द सिंह उपस्थित रहे।