
मेरठ संवाद सूत्र। शब-ए-बारात को लेकर बृहस्पतिवार को मेरठ में भाराी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। शहर में हैवी व्हीकल्स को प्रवेश नहीं मिलेगा। बुधवार रात जाकिर कालोनी में पीस कमेटी की मीटिंग हुई। मीटिंग में पुलिस, प्रशासनिक अफसरों ने कमेटी सदस्यों से बात करते हुए शांतिपूर्वक त्योहार को मनाने की बात कही है। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा जनपद में आतिशबाजी व स्टंटबाजी न करने व आदि विषयों पर चर्चा कर जनता से अपील की गयी ।
रात 2 बजे तक नो एंट्री: शब-ए-बरात पर सवार को भारी वाहनों की नो एंट्री रात नौ बजे से लेकर दो बजे तक रहेगी। जो भी नो एंट्री में भारी वाहन लेकर आएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी ईटों पर ता पुलिसकर्मियों की भी लगा दी गई है। तायात प्रभारी विनय कुमार शाही ने बताया कि शब-ए-बरात पर को लेकर मुस्लिम समुदाय परंपरागत रूप से घरों प्रतिष्ठानों दरगाहों मजारों, मस्जिदों आदि में रोशनी सजावट करते हैं। ऐसे में किसी प्रकार की यातायात में कोई दिक्कत न हो इसको लेकर भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। बाइकों पर स्टेट व हुड़दंग करने वाले पुलिस के रडार पर रहेंगे। पुलिस किसी भी शारतीय को शहर का अपने सब नहीं करने देगी। संवेदनशील और अति संवेदशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी भी रखी जाएगी।