
मवाना, हीरा टाईम्स। प्रयागराज महाकुंभ के अंतर्गत आयोजित खेल महाकुंभ में मवाना के कृषक इंटर कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा इतिशा चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ष्महारानी केसरीष् का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल मुकाबले में राजस्थान की प्रतिभागी को हराकर गोल्ड मेडल और 51 हजार रुपये का नकद पुरस्कार जीता।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि इतिशा स्कूल की नियमित छात्रा होने के साथ-साथ एक होनहार कुश्ती खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने इससे पहले भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक सहित कई खिताब जीते हैं और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य ने उनकी इस उपलब्धि पर हृदयतल से बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया था। फाइनल मुकाबले के बाद अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त और अनुराग ठाकुर ने इतिशा को सम्मानित किया और उन्हें भारत का अगला ओलंपिक खिलाड़ी बताया। इतिशा के पिता आकाशदीप चौधरी ने इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इस खेल महाकुंभ में देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया था। बेटी की इस उपलब्धि से न केवल परिवार, बल्कि पूरे मवाना क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है। प्रतियोगिता का आयोजन क्रीड़ा भारती, उत्तर प्रदेश सरकार और विभिन्न खेल संस्थाओं के सहयोग से किया गया था। इस शानदार जीत के बाद अब सभी की निगाहें इतिशा पर हैं, जो भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने की ओर अग्रसर हैं।