
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। आईआईएमटी एकेडमी गंगानगर में ग्यारहवीं कक्षा के बच्चों ने बारहवीं कक्षा के बच्चों की मधुर यादें संजोते हुए, लम्हे 2025 कार्यक्रम का आयोजन कर विदाई दी। लम्हे कार्यक्रम का आरंभ आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल तथा प्रबंध संचालिका पीयांशु अग्रवाल, एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा जैन ने विद्या की देवी सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया। ग्यारहवीं कक्षा के बच्चों ने स्कूल की लाइफ पर आधारित एक हास्य एवं प्रेरणादायक लघु नाटिका का सुंदर मंचन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने रेट्रो डांस और वेस्टर्न का फ्यूजन सामूहिक नृत्य बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया तथा दर्शकों का मन मोह लिया। एकेडमी के हेड ब्वॉय य श्रेय शर्मा और हेड गर्ल यशिता ने अपनी यादों को साझा करते हुए सभी शिक्षकों को सम्मान दिया। बारहवीं कक्षा के छात्र छात्राओं के लिए रैंप वॉक का भी आयोजन किया गया। मिस्टर फेयरवेल श्रेय शर्मा और मिस फेयरवेल अंजली राणा, मिस्टर परफेक्शनिस्ट राजगुरू और मिस परफेक्शनिस्ट सेरेना बैंथम, मिस्टर हैंडसम लक्ष्य, मिस गॉर्जियस निमिषा रहीं। एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा जैन ने बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए अभ्यास तथा समय प्रबंधन को महत्वपूर्ण बताते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।