
मेरठ संवाददाता हरीश शर्मा। शहर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व का क्षण आया है, जब मेरठ के युवा क्रिकेटर सौरव सिसोदिया का चयन एंटरटेनमेंट क्रिकेट लीग में हुआ है। सौरव को लोकप्रिय यूट्यूबर और सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव की टीम ‘हरियाणवी हंटर्स’ में 5 लाख रुपये की राशि में ऑलराउंडर के रूप में शामिल किया गया है। 1 सौरव की कड़ी मेहनत लाई रंग: सौरव शिशोदिया अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनके चयन के बाद परिवार, दोस्तों और मेरठ के खेल प्रेमियों में जबरदस्त खुशी है। सौरव ने अपनी इस उपलब्धि पर कहा, हरियाणवी हंटर्स का हिस्सा बनकर मैं बेहद उत्साहित हूं। यह मेरे करियर के लिए एक बड़ा मौका है, और मैं अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करूंगा। 1 मार्च में होगी लीग की धमाकेदार शुरुआत: सूत्रों के अनुसार, एंटरटेनमेंट क्रिकेट लीग (म्ब्स्) मार्च में शुरू होगी, जिसमें देशभर के कई बड़े यूट्यूबर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और सेलिब्रिटी क्रिकेटर्स हिस्सा लेंगे।
लीग को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, और मेरठ के खेल प्रेमी सौरव के बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। अब सभी की निगाहें इस युवा खिलाड़ी पर टिकी हैं, जो अपनी प्रतिभा से हरियाणवी हंटर्स को जीत दिलाने और एंटरटेनमेंट क्रिकेट लीग में नया इतिहास रचने के लिए पूरी तरह तैयार है।