
सरधना निज संवाददाता। सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवं मार्गदर्शन के लिए करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत कार्यक्रम की मुख्य अतिथि और करियर काउंसिलर श्री लव जैन ने सभी छात्रों को कक्षा 10 के बाद स्ट्रीम चुनने और कक्षा 12 के बाद करियर चुनने पर उनका मार्गदर्शन किया। साथ ही छात्रों को स्ट्रीम चयन, करियर विकल्प और कॉलेज प्रवेश परीक्षा की तैयारी किस प्रकार की जाए इसकी जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक प्रीतीश कुमार सिंह, मैनेजर शाल्विक जैन और शिवानी जैन ,प्रधानाचार्या अलका शर्मा भी उपस्थित रहे ।