
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में जिला परामर्श समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओ के अंतर्गत लम्बित आवेदनो की स्थिति की समीक्षा की गई।
उन्होने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा करते हुये परियोजना प्रभारी यूपीनेडा को मेरठ शहर की विभिन्न कालोनियो, सरकारी कार्यालयो,विभागो, विद्यालयो, डिग्री कालेजो में योजना का विद्युत विभाग के अधिकारियो,कर्मचारियो के साथ व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं स्थानीय स्तर पर निवास करने वाले शासकीय अधिकारियो कर्मचारियो को सोलर रूफटॉप लगाये जाने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये। उन्होने प्रधानमंत्री फार्मलाइजेशन आफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग इंटरप्राइजेज योजना के अंतर्गत ऋण आवेदनो की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होने बैंको को समस्त योजनाओ के अंतर्गत लम्बित ऋण आवेदनो को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, मुख्य प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक मेरठ एस.के. मजूमदार, परियोजना प्रभारी यूपीनेडा प्रमोद भूषण शर्मा, समस्त बैंको के बैंक कॉर्डिनेटर वरिष्ठ प्रबंधक उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने किया मंडलीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का उद्घाटन मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। एनएएस इंटर कालेज में जिलाधिकारी डा0 वी0के सिंह द्वारा मंडलीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। उन्होने मेरठ मंडल के विभिन्न कालेजो के छात्र-छात्राओ द्वारा बनाये गये मॉडल को देखा व उनकी सराहना की। उन्होने कहा कि अपने ज्ञान-विज्ञान के माध्यम से समाज व देश के विकास के लिए काम करें। बच्चो में विज्ञान के प्रति जो रूझान होना चाहिए वह साफ-साफ उनमें दिखाई दे रहा है। उन्होने छात्र-छात्राओ को बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डीआईओएस राजेश कुमार, प्रधानाचार्या सहित कालेज का स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।