
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। भारत की मेजबानी में आयोजित ब्रिटेन, आयरलैंड, जर्मनी, क्रोशिया, इस्टोनिया, आस्ट्रेलिया, यू.ए.ई., फिनलैंड, कजाकिस्तान, रूस, स्विट्जरलैंड समेत विश्व के 22 देशों के दो हजार से अधिक अलग-अलग वर्गों में (जूनियर सब जूनियर सीनियर वर्ग) दिग्गज खिलाड़ी इस चार दिवसीय “इंटरनेशनल चौम्पियनशिप” में रिंग में उतरेंगे ।
चौथे “इंटरनेशनल ओपन किकबॉक्सिंग टूर्नामेंट -2025” का नयी दिल्ली स्थित “इंदिरा गाँधी अंतररार्ष्ट्रीय खेल परिसर” में शानदार शुभारम्भ हो गया। भारत की मेजबानी में तीन फरवरी से 6 फरवरी तक चलने वाली इस “इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग चौम्पियनशिप” में दुनिया के 22 देशों के दो हजार से अधिक दिग्गज खिलाड़ी रिंग में एक-दूसरे देश के खिलाडियों के साथ भिड़ेंगे। समापन पर कई देशों के फेडरेशन प्रेसिडेंट वाइस प्रेसिडेंट समेत खेल मंत्री एवं कई देशों के राजनयिक मौजूद रहेंगे द्य आज उदघाटन सत्र में भारतीय कलाकारों ने कई शानदार सांस्कृतिक आयोजन कर समारोह को यादगार बना दिया । नयी दिल्ली स्थित इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के के.डी. जाधव इंडोर स्टेडियम में चौथे “अंतरराष्ट्रीय ओपन किकबॉक्सिंग चैम्पियनशिप” का शुभारम्भ “वर्ल्ड किकबॉक्सिंग फेडरेशन” के चेयरमैन एवं पांच बार के पूर्व वर्ल्ड चौम्पियन रोय बेकर, भारतीय किकबॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल, किकबॉक्सिंग के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट डा. राजीव त्यागी, वरिष्ठ आई.ए.एस. एवं अपर मुख्य सचिव हरियाणा आनंद मोहन सरन, वर्ल्ड स्पोर्ट्स टेक्नीकल कमेटी के चेयरमैन एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबाल चौम्पियन क्रोशिया के रोमियो डेजा आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया। चौथे वाको अंतरराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग चौम्पियनशिप 2025 के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति एवं नेशनल वाको किकबॉक्सिंग फेडरेशन (खेल मंत्रालय भारत सरकार से सम्बद्ध) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (नेशनल वाइस प्रेसिडेंट) डा. राजीव त्यागी ने बताया कि भारत की मेजबानी में इस वर्ल्ड चैम्पियनशिप में दुनिया के दिग्गज दो दर्जन देशों के दो हजार से अधिक किकबॉक्सिंग खिलाड़ी रिंग में उतरेंगे । हमे खुशी है कि खेल मंत्रालय भारत सरकार ने “किकबॉक्सिंग” को ‘खेलों इण्डिया’ में शामिल किया है, एवं जल्द ही किकबॉक्सिंग ओलम्पिक गेम्स में जुड़ने जा रहा है। भारत में किकबॉक्सिंग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का शानदार काम “वाको किकबॉक्सिंग फेडरेशन” के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने किया है। अप्रैल माह में श्री वेंक्टेश्वरा के संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि के प्रभावी निर्देशन में श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय में भी “किकबॉक्सिंग” के राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कराने जा रही है द्य उन्होंने बताया कि विभिन्न देशों के विजेता खिलाड़ियों को पांच फरवरी की शाम को विभिन्न देशों के खेल मंत्रीयों की उपस्थिति में मैडल पहनाकर सम्मानित किया जायेगा । भारत की मेजबानी में चौथे “किकबॉक्सिंग इंटरनेशनल चौम्पियनशिप” के शानदार आयोजन पर वेंक्टेश्वरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि ने देशवासियों को शुभकामनायें प्रेषित की है। इस अवसर पर स्वीटजरलैंड के चीफ रेफरी एंटोनियों सिरेनडोलो, उज्बेकिस्तान के एडिल बायक्युजेब, इंग्लैण्ड के मार्श पीटर, इस्तोनिया के डेविड मार्श समेत चौम्पियनशिप के सफल आयोजन पर श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रो. (डा.) कृष्णकान्त दवे, सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलसचिव डा. पीयूष पांडेय, मेरठ परिसर निदेशक डा. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा ने शुभकामनाएँ प्रेषित की है।