
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। राष्ट्रीय लोकदल की मासिक मीटिंग राष्ट्रीय लोक दल के कार्यालय 299 हजारी की प्याऊ मेरठ पर राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष मतलूब गौड की अध्यक्षता में हुई। जिसका संचालन एड जयराज सिंह ने किया।
मीटिंग में राष्ट्रीय लोकदल के सदस्यता अभियान व कार्यकर्ताओं की जनसुनवाई का कार्य हुआ पार्टी अध्यक्ष ने प्रति माह जिला स्तर ब्लॉक स्तर व ग्रामीण स्तर पर मीटिंग करने का प्रस्ताव रखा । मेरठ के 12 ब्लॉक वह तीन तहसील स्तर पर प्रति माह मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा। पार्टी की नीति वह सदस्यता अभियान नए सदस्यों को जोड़ने का कार्य किया जाएगा । कार्यकर्ताओं की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा । भविष्य में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ खेल प्रकोष्ठ सैनिक प्रकोष्ठ किसान प्रकोष्ठ महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्षों जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी प्रकोष्ठों के विस्तार करने का सुझाव दिया गया ।
भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की विचारधारा पर चलते हुए कुछ सदस्यों अपने दल बल के साथ समाजवादी पार्टी छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की । जिनमें बाबू मलिक उपेंद्र प्रधान दरियापुर निमेश भाटी सोहनलाल अफसार गंभीर यादव हसन मोनू जाटव आदि रहे मीटिंग के समापन पर पूर्व मंत्री डॉ मैराजुद्दीन व पूर्व राज्य मंत्री ताराचंद शास्त्री के निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया । बैठक में नरेंद्र खजूरी, सुनील रोहटा, संगीता दोहरे, विनोद हरित पूर्व विधायक, ऐनूदीन शाह रिचा सिंह, संजीव पस्तरा, दिलप्रीत सिंह, एड सोहराब ग्यास ,आशीष पिंटू, जहीर अब्बासी, फरिया खान, नईम सागर, इकबाल मलिक, अक्षय प्रधान, सतीश त्यागी, पदम सिंह प्रधान ऐत्मादपुर, चौधरी सी पी सिंह, परवीन बदकली, डी पी सिंह पूर्व कानून गो, नासिर गौताना, यासीन अंसारी, अजीत बना ,दीपक गुण, अनिकेत भारद्वाज, विश्वास प्रमुख, संजय पनवाड़ी, सत्येंद्र तोमर, चौ० रतन सिंह, अभिमन्यु ललसाना, अशोक चौधरी, वीरेंद्र तोमर, शिबते, अब्बास, सुबोध, मालिक, ओमकार मालिक, राजू तेवतिया, योगेंद्र मलिक, मेहरपाल काकरान रहे।