
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। आईएमए मेरठ शाखा के तत्वधान मंे बेसिक लाईफ सपोर्ट (सीपीआर) सर्टिफिकेट टेªनिग कार्यक्रम का आयोजन डा ओ.पी. गुप्ता ईमेजिंग सैन्टर मेरठ मे आयोजित किया गया। यह वर्कशॉप डा ओ.पी. गुप्ता ईमेजिंग सैन्टर के स्टाफ के लिये आयोजित किया गया जिसमे लगभग 55 व्यक्तियों ने भाग लिया। सर्वप्रथम संस्था के बीएलएस कोडिनेटर डा मनीष अग्रवाल एवं मिस परीशा अग्रवाल ने बीएलएस ट्रेनिग की उपयोगिता के बारे मे बताया कि किस प्रकार किसी व्यक्ति के आकस्मिक हदय गति रूक जाने पर तथा चिकित्सक सहायता उपलब्ध होने से पूर्व कोई भी अन्य व्यक्ति उसकी धडकन तथा स्वंास क्रिया को सुचारू रूप से प्रदान कर सकता है। यदि यह समय से उपलब्ध हो जाये तो लगभग 50 प्रतिशत व्यक्तियो की जान बचायी जा सकती है। अन्त में आईएमए के सचिव डा सुमित उपाध्याय, डा मनीष अग्रवाल एवं डा ओ.पी.गुप्ता के द्वारा सभी को कृत्रिम शरीर के माध्यम से अभ्यस्थ कराया गया तथा प्रमाण पत्र वितरित करे।