
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। कचहरी स्थित जिला सैनिक कल्याण एवॅ पुनर्वास कार्यालय मेरठ के मीटिंग हाल में आयोजित की गई पूर्व सैनिकों एवं शहीद व दिवंगत सैनिकों की पत्नियों तथा उनके आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु जिला सैनिक बन्धु की मासिक बैठक कैप्टन राकेश शुक्ला, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी मेरठ की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण एवॅ पुनर्वास कार्यालय मेरठ के मीटिंग हाल में आयोजित की गयी,। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट अनिल श्रीवास्तव समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व सैनिको व उनके आश्रितो के लम्बित मसले खासकर जमीन के विवाद का एक निश्चित समय में निस्तारण किया जाये। 1962 की लडाई में शामिल रहे भूतपूर्व सैनिक अभय सिंह को भूमि आवंटन हेतु उपजिलाधिकारी मवाना को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, एक अन्य पुराने मामले जो सविता चौधरी 2002 में काउंटर इन्सरजेन्सी में शहीद अनिल कुमार, शौर्य चक्र की पत्नि का भूमि आवंटन का मामला जो काफी समय से लम्बित है, के सम्बन्ध में उन्होने मुख्यमंत्री जी या सेना के उच्च अधिकारियो से मिलने का समय निर्धारित कराने का अनुरोध किया व पुलिस प्रशासन से लम्बित 45 मामलो की सूची पुलिस प्रशासन की तरफ से उपस्थित प्रतिनिधि उपनिरिक्षक लालकुर्ती नबाब सिंह को सौपी गयी। उपरोक्त मामलो में मुख्यतः जमीनी विवाद,शस्त्र लाईसेन्स नवीनीकरण,रास्ते सम्बन्धित विवाद व पुलिस सम्बन्धित मामलो पर त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।