
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मुख्य कोषाधिकारी वरूण खरे ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। पेंशनर एसोसिएशनस द्वारा अपनी समस्याओ से सम्बंधित ज्ञापन दिया गया । चिकित्सा प्रतिपूर्ति एवं कैशलेस से सम्बंधित समस्याओं को मुख्य रूप से जिलाधिकारी, मेरठ के सम्मुख रखा गया। जिलाधिकारी द्वारा समस्याओं का निराकरण करने के लिए आश्वासन दिया गया और प्रगति की मासिक समीक्षा किये जाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सीडीओ नुपुर गोयल, अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन मेरठ मण्डल, अतुल कुमार सिंह, मुख्य कोषाधिकारी वरुण खरे, अशोक कुमार, कोषाधिकारी एवं सहायक कोषाधिकारी कृष्ण कुमार, पंकज शर्मा, नरेश चंद गुप्ता, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, पी०एल० शर्मा अस्पताल, कोषागार एवं अन्य विभाग के कर्मचारी तथा संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति, उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद संयोजक ए०के०कौशिक एवं एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद् मेरठ से संरक्षक बनी सिंह चौहान एवं जिला मंत्री सिद्धार्थ वत्स एवं कोषागार सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ मेरठ के जनपद मंत्री अश्वनी कुमार श्रीवास्तव,अन्य कर्मचारी एवं पेंशनर संघ व पेंशनरों द्वारा प्रतिभाग किया।