
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज मेरठ के करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल एवं शिवहोम डिजिटल इंर्फोमेशन टेक्नालॉजी एजुकेशन ट्रस्ट के सौजन्य से करियर के रूप में उद्यमिता पर आयोजित करियर गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के सचिव अरूण कुमार गुप्ता, प्राचार्या प्रोफेसर अनीता राठी, मुख्य अतिथि डॉ. राजकुमार सांगवान, लोकसभा सदस्य, बागपत, अतिथि वक्ता प्रो. दिनेश कुमार, (अर्थशास्त्र विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय) ,राम महेश मिश्र (प्रेसीडेंट भाग्योदय फाउंडेशन नई दिल्ली) तरूण वर्मा सीनियर एडवोकेट मेरठ, डॉ. ममता सिंह, इंचार्ज करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट एवं अंकित श्रीवास्तव, प्रेसीडेंट, एस.डी.आई.टी.ई.टी. द्वारा किया गया। डॉ. ममता सिंह ने कार्यक्रम की भूमिका व उददेश्य बताते हुए कहा कि उद्यमिता एक ऐसी यात्रा है जिसमें व्यक्ति अपने व्यवसायिक विचारों को वास्तविकता में बदलता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हैं नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देना, आर्थिक स्वतंत्रता और वित्तीय सफलता प्राप्त करना, व रोजगार के अवसर उत्पन्न करना। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा कि उद्यमिता कॅरियर एक ऐसा क्षेत्र है जो लगातार विकसित हो रहा है। यह क्षेत्र उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो अपने व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं और अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं। उद्यमिता कॅरियर में कई अवसर हैं। जिसमें स्टार्टअप फाउंडर इनोवेशन मैनेजर, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, प्रोडक्ट मैनेजर, मार्केटिंग मैनेजर मुख्य है। प्रो.दिनेश कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में सफलता के लिए नवाचार, मजबूत नेटवर्किंग और संचार कौशल, व्यवसायिक ज्ञान और कौशल, मजबूत टीम वर्क और नेतृत्व कौशल, और लगातार सीखने और विकसित होने की क्षमता महत्वपूर्ण हैं। राम महेश मिश्र ने कहा कि एक सफल बिजनेस करने के लिए इनोवेशन एवं कौशलों की आवश्यकता पड़ेगी। तरूण वर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम के द्वारा छात्राओं को यह समझने में मदद मिलेगी कि उद्यमिता केवल एक व्यवसाय शुरू करने तक सीमित नही है, बल्कि यह एक मानसिकता, दृष्टिकोण और जोखिम उठाने की कला भी है। महाविद्यालय के सचिव अरूण कुमार गुप्ता ने कहा कि छात्राओं के करियर के विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए महाविद्यालय की प्राचार्या प्रशंसा की पात्र है। प्राचार्या प्रोफेसर अनीता राठी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए व अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए वास्तव में हमें नौकरी लेने वाला नही बल्कि नौकरी देने वाला बनना चाहिए। कार्यकम का संचालन करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज, डॉ. ममता सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में डॉ कविता गर्ग, डॉ वंदना भारद्वाज, डॉ कुलजोत्सना डॉ अंजू बाला, डॉ० शाजिया, डा.मनी महाजन, निशा गुप्ता, इरम जहा एवं तबस्सुम का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में आईक्यूएसी कार्डिनेटर प्रो० दीप्ति कौशिक, प्रोफेसर दीपा त्यागी आदि रहे। , एवं महाविद्यालय की समस्त प्रवक्ताएं एवं 197 छात्राएं उपस्थित रहीं।