
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन गेट नंबर -4 मेरठ के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि मुख्य विकास अधिकारी मेरठ नूपुर गोयल उपस्थिति रही। कार्यक्रम के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत मेरठ जनपद के दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगितायें जिसमें रस्साकसी,कुर्सी दौड़, 50 मीटर दौड़ ,गायन,चित्रकला, छूकर पहचानो आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विजेता रहे प्रतिभागियों को गणमान्यों द्वारा पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में राज्य ऊर्जा मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़े जाने व उनके चहुमुखी विकास के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु राज्य सरकार की योजनाओं एवं विभाग द्वारा योजनाओं के उचित क्रियान्वयन की प्रशंसा किये जाने के साथ-साथ दिव्यांग बच्चों को शुभकामनाएं प्रदान की गई। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों को होम बेस्ड किट, लो विजन किट, ब्रेल किट, हियरिंग ऐड, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कैलिपर्स आदि प्रदान किए गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर और विशेष अतिथि मुख्य विकास अधिकारी मेरठ नूपुर गोयल का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने बच्चों एवं उनके अभिभावकों को शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़े रहने का आह्वान किया गया। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा भूपेन्द्र सिंह द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। मंच का संचालन गीता सचदेवा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मेरठ जनपद के सभी विकास क्षेत्रों के खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, प्रधानाध्यापक एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त विशेष अध्यापक अध्यापक एवं फिजियोथैरेपिस्ट का महत्वपूर्ण योगदान रहा।