
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो।इस्माईल नेशनल महिला पीजी कालेज, मेरठ में प्राचार्या प्रो अनीता राठी के कुशल नेतृत्व में सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु एक दिवसीय सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कियां
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राघवेंद्र कुमार मिश्र,पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद मेरठ एवं मुख्य वक्ता अमित नागर अध्यक्ष मिशिका सोसायटी एवं सुनील कुमार शर्मा ,चीफ ट्रैफिक इंस्ट्रक्टर, डिप्टी सेक्रेटरी मिशिका सोसाइटी रहे । कार्यक्रम संयोजिका डॉ स्वर्णा, नोडल अधिकारी रोड सेफ्टी क्लब ने सभी अतिथियों एवं छात्राओं का स्वागत किया। कार्यक्रम का आयोजन तीन सत्रों में आयोजित किया गया । प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि राघवेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि भारत में सड़क सुरक्षा एक गंभीर चिंता का विषय है, जहाँ हर साल हजारों लोग यातायात दुर्घटनाओं के कारण अपनी जान गँवा देते हैं। भारत में प्रभावी सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण द्वारा मृत्यु दर को कम करना और सुरक्षित ड्राइविंग व्यवहार को बढ़ावा देना आवश्यक है। साथ ही प्रशिक्षण के महत्व पर भी चर्चा किया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मुख्य वक्ता सुनील कुमार शर्मा एवं उनकी टीम ने छात्राओं को कई प्रकार के सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण जैसे रक्षात्मक ड्राइविंग,प्राथमिक चिकित्सा और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रशिक्षण,खतरे के प्रति जागरूकता प्रशिक्षण आदि का लाइव डिमॉन्सट्रेशन एवं व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया। कार्यक्रम का तीसरा सत्र प्रश्नोत्तरी सत्र रहा जिसमें छात्राओं से सक्रियता से भाग लिया तथा उन्हें सर्टिफिकेट वितरित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मिस निकहत उमैरा, सदस्य रोड सेफ्टी क्लब ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में लगभग 70 छात्राओं से प्रतिभाग लिया। कार्यक्रम में निशा गुप्ता एवं डॉक्टर मनी भारद्वाज का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय की समस्त प्रवक्ताएं उपस्थित रही।