
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज मेरठ के अंग्रेजी विभाग में एक व्याख्यान का आयोजन कराया गया। प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी ,मुख्य वक्ता लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर निशि पांडे ,अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर पारुल सिंह , पूर्व विभागाध्यक्ष बोनानी मिश्रा, कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर ममता उपाध्याय व नैक कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर सोनिका चौधरी के द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । व्याख्यान का विषय नारी सशक्तिकरण और समानता नारीवाद समर्थन की पुनर्विचार विचार रहा । प्रोफेसर पांडे ने नारीवादी समर्थन की पारंपरिक धारणाओं पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने समानता ,सामाजिक न्याय, मानव अधिकार जैसे विषयों पर भी गहन चर्चा की। डॉ. पारुल सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर रीनू जैन, प्रोफेसर सोनिका चौधरी, प्रीति , एनी सैफी, करीना,ज्योति दुबे, लक्ष्मी, डॉ दीपा, फातिमा हसन अंतिल ,निशा ,शिवांगी ,हर्षिता, पूजा आदि उपस्थित रहे ।