मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कटारिया ने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार का विशेषतः प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है इसी क्रम में प्रदेश सरकार भी अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल करते हुए टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद मेरठ में टीकाकरण विभाग ने टीकाकरण को बढ़ावा देने हेतु एक नई पहल की जिसे “नमस्ते वैक्सीन“ दिया गया है जिसके अन्तर्गत जन सामान्य अपने सगे-संबंधी से मिलने उसके घर जाता है तो अभिवादन के बाद एवं जलपान ग्रहण करने से पूर्व संबंधी के परिवार के सदस्य एवं मुखिया से दो प्रश्न अवश्य पूछे, क्या परिवार में 16 वर्ष तक बच्चे अथवा गर्भवती महिला है ? क्या परिवार के गर्भवती महिला एवं 16 वर्ष तक बच्चों का टीकाकरण हो चुका है ? राज्यसभा सदस्य (सांसद) लक्ष्मीकान्त बाजपेयी को “नमस्ते वैक्सीन“ मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए ब्रॉड एम्बेसेडर के रूप में आमंत्रित किया गया, जिससे यह मुहिम जन समुदाय में फैले एवं टीकाकरण शत-प्रतिशत हो सके। सांसद लक्ष्मीकान्त बाजपेयी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्वयं आकर विशेष रूचि लेते हुए प्रेस को सम्बोधित किया ताकि जनपद मेरठ से चलने वाली इस पहल की प्रदेश स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर जन जागरूकता के रूप में प्रचारित किया जा सके।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को मीजिल्स रूबैला से बचाव हेतु टीकाकरण प्रदान किये जाने के उद्देश्य से एवं एम०आर० एलिमिनेशन हेतु प्रदेश सरकार ने चिन्हित 305 ग्रामीण ब्लाक शहरी क्षेत्री के 05 वर्ष तक के छूटे हुये सभी बच्चों का सर्वे अपडेट कर 25 नवम्बर से 6 दिसम्बर 2024 की अवधि में विशेष प्रयास कर एम०आ०-1 एमआर-2 से छूटे बच्चो की संख्या के आधार पर उपरोक्त अवधि में एम०आर० कैचअप सत्र आयोजित कर बच्चों को प्रतिरक्षित किया जायेगा।
जनपद मेरठ के चार चिन्हित ब्लाक रोहटा, सरधना, खरखौदा एवं मेरठ (भूडबराल) में एमआर कैचअप के अन्तर्गत 173 अतिरिक्त सत्रो का आयोजन कर एमआर रूबैला से छूटे 9 माह से 1 वर्ष तक के एमआर प्रथम डोज 1511 बच्चे एवं
2 वर्ष से 5 तक प्रथम डोज से छूटे 1142 बच्चे एवं एमआर-2 से छूटे 1394 बच्चे, कुल 4047 बच्चो को प्रतिरक्षित किया जायेगा।