मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। हापुड स्थित राजकीय इंटर कालेज में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत 2 दिवसीय महाशिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेन्द्र तोमर ,कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरीकांत अहलूवालिया, एमडी पॉवर ईशा दुहन के द्वारा फीता काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेन्द्र तोमर ,कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरीकांत अहलूवालिया, एमडी पॉवर ईशा दुहन दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेन्द्र तोमर ,कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरीकांत अहलूवालिया, एमडी पॉवर ईशा दुहन अन्य अतिथियों ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में लगाये गये स्टॉल पर वैण्डरों से जानकारी ली ।
मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि 2014 के बाद देश प्रगति और विकास की ओर बढ रहा हैं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सौर ऊर्जा के क्षेत्र में विशेष ध्यान है। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में पूरे देश में जो लक्ष्य है उसका 25 प्रतिशत लक्ष्य उत्तर प्रदेश को दिया गया है। सभी विभागों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना घर-घर पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि घर बैठकर ही इस योजना में पंजीकरण करना है। पश्चिमांचल विघुत वितरण, निगम लिमि में इस योजना की प्रगति कम है। कार्यक्रम में जानकारी देते हुए एमडी पावर ईशा दुहन ने कहा कि आज पश्चिमांचल के 14 जिलों में 2 दिवसीय प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना में महाशिविर लगाये जा रहे है। उन्होने कहा कि 13 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा इस योजना का शुभारम्भ किया गया था। देश में 2027 एक घरों में इस योजना को लाभार्थियों तक पहुंचना है।
उत्तर प्रदेश को 25 लाख लोगों तक इस योजना का पहुचाने का लक्ष्य है। पश्चिमांचल प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना में 47200 लोगों से आवेदन किया है। महापौर हरीकांत अहलूवालिया ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में इस योजना को चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना में लोगो का फायदा होगा। ये योजना बहुत अच्छी है। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि इस प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना का अधिक से अधिक प्रचार -प्रसार किया जाएं। लोग बहुत आवेदन कर रहे है। बिजली विभाग और बैंक इस योजना में पीछे है । बिजली चोरी रोकना हमारी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की सखियों को लोन वितरण के रूप प्रतीकात्मक बैंक का वितरण किया। इसके साथ ही बैंक सखी, समूह सखी, सौलर प्रहरी उपभोक्ता, सौलर प्रहरी के रूप वैण्डरों को भी सम्मानित किया। मुख्य अभियंता धीरज सिंहा मेरठ क्षेत्र मेरठ द्वारा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में निदेशक तकनीकी एन.के मिश्रा, निदेशक वाणिज्य संजय जैन, मुख्य जयवीर सिंह पूर्व चेयरमैन जिला सहकारी बैंक, जिला अग्रणी प्रबन्धक सुशील कुमार मजूमदार, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण एस.के.सिंह, सहित सभी बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।