
मेरठ संवाद सूत्र। थाना परतापुर व स्वाट टीम नगर की संयुक्त कार्रवाई में लापता व्यवसायी की हत्या का खुलासा कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक परतापुर दिलीप कुमार विष्ट ने बताया कि जावेद पुत्र शकील निवासी भूडबराल, रोहित कुमार पुत्र गुरवचन सिह निवासी पुठरी थाना जानी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में जावेद ने बताया कि वह परतापुर फ्लाईओवर के पास खराद वैल्डिग की दुकान करता है। यूसुफ निवासी भूडबराल की भी खराद की दुकान पास में ही है, जिस पर रोहित खराद का काम करता है। इरफान उसकी दुकान पर पिछले 10ध्15 साल से डाई बनवाता था। 03 अप्रैल को समय करीब 8 बजे इरफान दुकान पर आया और अपने 5 लाख रुपये मांगे। इसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। आस-पास की सभी दुकानें बन्द हो चुकी थी, मै और रोहित ही दुकान पर मौजूद थे। मैने मौका देखकर इरफान के सिर पर पीछे से एंगल मार दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। इरफान की स्कूटी को अपनी दुकान में अन्दर खड़ा करके तथा दुकान का ताला बन्द करके मैं और रोहित इरफान को अपनी गाडी वैग्नार में डालकर बम्बा में फेंक आए।