मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। कैंट स्थित गुरू बहादुर पब्लिक स्कूल में दीपावली के उपलक्ष्य में इंटर हाउस रंगोली मेकिंग काम्पीटिशन का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रंगोली काम्पीटिशन को जूनयर व सिनियर विंग में डिवाइड किया गया। हाउस वाइस इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के रंगों जैसे अबीर गुलाल, बारूदे के रंग, फूल, कलश, दिए. कैंडलस आदि का प्रयोग करके मनमोहक रंगोली बनाई गई। यह प्रतियोगिता एक जीवंत आयोजन था जिसमें रंग-बिरंगें डिजाइन और जटिल पैटर्न स्कूल के मैदान को सुशोभित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभा रॉव, अंजिल शर्मा, विशाल गौड़, शीरी, सुशील चौधरी, नीरू बाला, पूजा मेहता, हरमनदीप कौर, अंजु तोमर, जूवेरिया, अरिफा, सुषमा चौहान, ईशा जैन, कोमल, निधि चावला, मालती गोयल, आदि को विशेष योगदान रहा। प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेन्द्र सिंह ने और छात्र-छात्राओं व सहयोग करने वाले शिक्षकों की खूब प्रशंसा की और सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा की दीपावली अंधेर से उजाले की तरफ जाने का संदेश देता है।