मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। राजकीय इंटर कालिज के सामने विश्व प्रसिद्ध आभूषण ब्रांड मलाबार गोल्ड एवं डायमंड का शोरूम खुल गया है। शोरूम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा पहले अपनी पसंद की चीज खरीदने के लिए अन्य शहरों में लोगों को जाना पड़ता था लेकिन अब मेरठ में मलाबार गोल्ड एवं डायमंड का शोरूम खुलने कारण लोगों को अपनी पसंद की चीज आसानी से मिलेगी। उन्होंने इसके लिए मलाबार की पूरी टीम को बधाई दी। इस अवसर पर पहली खरीदारी करने पर रजत कुमार , राजीव ठाकुर, मनोज गर्ग को भी सम्मानित किया गया। मलाबार ग्रुप के चेयरमैन एप.पी.अहमद ने कहा कि हमे मेरठ शहर के लोगों के लिए उच्च गुणवत्ता गुणवत्ता वाले , उत्कृष्ट रूप से निर्मित आभूषण लाने के लिए उत्साहित है। मेरठ के लोगों के लिए ऐसा आभूषण खरीदारी अनुभव प्रदान करने के लिए तत्पर है। मेरठ शोरूम एक आरामदायक और भव्य खरीदारी अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। नया शोरूम सोना, हीरा , प्लेटिनम और बहुमूल्य रत्नों से बनी आभूषणों की विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत करता है। जिसमें विशेष संग्रह भी शामिल है। मलाबार गोर्ल्ड के नोर्थ रीजनल हैड जिशाद एनके ने बताया कि मेरठ के बाजार के अनुरूप डिजाइन वाले आभूषण शोरूम में उपलब्ध है। आभूषणों को मेकिंग चार्ज अधिक नही है। लोगों की जरूरत के हिसाब से डिजाइन प्रस्तुत किये गये है। मेरठ अब टेंपल , मोरनी ज्वैलरी तक सीमित नही रहेगा। गुणवत्ता का दूसरा नाम मलाबार है। मेरठ उनके लिए नया नही है। गाजियाबाद, नोएड़ा, आगरा और बरेली में भी शोरूम है।