मेरठ विशेष संवाददाता। भराला स्थित एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल में नॉन फायर कुकिंग गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 5 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी कलात्मक सोच का परिचय दिया। बच्चों ने चॉकलेट के भेलपुरी, वेज सैंडविच, चॉकलेट शेक, ब्रेड के फ्रूट क्रीम और फ्रूट चाट बनाकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया । प्रतिभागियों के द्वारा बनाएं व्यंजन का निरीक्षण व स्वाद चखने के बाद जज कमेटी ने कक्षा अनुसार प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय व शेफ ऑफ द स्कूल के बैच लगाकर व सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर रितिका राजीव भारद्वाज ने बच्चों द्वारा बनाए गए व्यंजनों को देखा तथा उनके बारे में बच्चों से जानकारी ली । विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश शर्मा ने बच्चों द्वारा बनाए गए व्यंजनों की सराहना की। मुख्य अतिथि एम.एस.बी एजुकेशनल महाविद्यालय की प्रधानाचार्या दुर्गेश पालीवाल रही । इस कार्यक्रमको सफल बनाने में विद्यालय की उपप्रधानाचार्य अर्चना भारद्वाज , शशि शर्मा , विभा शर्मा, ममता शर्मा आभा शर्मा , आभा चौहान रितु योगी मनोज चौहान ,विकास और रविंद्र शर्मा ने सहयोग किया।