मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में शनिवार को ‘वीकेंड अभिव्यक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्विज और भाषण प्रतियोगिता हुई। क्विज में शुभम यादव ने, जबकि भाषण प्रतियोगिता में एकलव्य तोमर ने पहला स्थान प्राप्त किया। बतादे कि तिलक स्कूल में यह कार्यक्रम हर शनिवार को आयोजित किया जाता है। वर्तमान सत्र में इस कार्यक्रम की यह सातवीं कड़ी थी। क्विज प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं से नवीनतम सामान्य ज्ञान से जुड़े 15 साल पूछे गए। प्रतियोगिता में शुभम के बाद वंश भाटी ने दूसरा और आर्यन वर्मा व गर्व ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता के विषय थे- एपीजे अब्दुल कलाम का व्यक्तित्व और कृतित्व, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से फायदा या नुकसान और आज के युवा जिम्मेदार या लापरवाह? प्रतियोगिता में दिया शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव और डॉ. दीपिका वर्मा शामिल रहीं। इस दौरान डॉ. बीनम यादव, मनु कुमार, ज्योति, कपिल आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लव कुमार सिंह ने किया।