मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। पीवीवीएनएल एमडी पॉवर ईशा दुहन ने हाईडिल कालोनी विक्टोरिया पार्क मेरठ स्थित सरकारी आवास मे स्मार्ट मीटर लगाया गया। सर्वप्रथम एमडी पॉवर ईशा दुहन के सरकारी आवास पर, स्मार्ट मीटर स्थापित किया गया। इसके उपरान्त राजय जैन निदेशक (वाणिज्य), एनके मिश्र निदेशक (तकनीकी) एवं एस.के. तोमर निदेशक (वित्त) के सरकारी आवासों पर स्मार्ट मीटर स्थापित किया गया है। इस दौरान एमडी पॉवर ईशा दुहन ने कहा स्मार्ट मीटर के बारे में विभिन्न तत्व, द्वेश भावना से विभिन्न भ्रान्तियों फैलाने का प्रयास कर रहे है जोकि पूर्णत निराधार है। स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को गलत रिद्धिग, बिल संबंधी त्रुटि, बिल जमा कराने के लिये बिजली कार्यालय जाने से छुटकारा भी मिलेगा । साथ ही घर बैठे, दैनिक, साप्ताहिक व मासिक खपत देखकर, स्वयं नियंत्रण कर सकेगें, उक्त योजना उपभोक्ताओं के हित में है। विदित हो कि आर०डी०एस०एस० योजना के अन्तर्गत समस्त सरकारी,निजी परिसरों कार्यालयों इत्यादि पर जनहित में स्मार्ट मीटर लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। एमडी पॉवर ईशा दुहन ने कहा कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० का काई भी उपभोक्ता निःशुल्क स्मार्ट मीटर लगाने की सुविधा से वंचित न रह जाये। जहाँ भी उपभोक्ता को सर्विस केबिल बदलने की आवश्यकता होगी वहाँ विभाग उपभोक्ता को निःशुल्क सर्विस केबिल उपलब्ध करायेगा। उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर लगाने की अपील की गयी है, कि सभी उपभोक्ता आगे आकर स्मार्ट मीटर लगवायें । इस अवसर पर कार्यदायी संस्था मै. पश्चिमांचल इन्फास्ट्रैक्चर प्रा० लि० के प्रतिनिधि अभिषेक गिरी, संजीव कुमार वर्मा, अधीक्षण अभियन्ता (वाणिज्य), प्रशान्त कुमार, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मण्डल, मेरठ, राजकुमार उपखण्ड अधिकारी, सिविल लाइन्स मेरठ, हरि ओम, अधिशासी अभियन्ता (मुख्यालय), शिव कुमार, उपखण्ड अधिकारी (जानपद), सुनील कुमार अवर अभियन्ता (मुख्यालय) आदि उपस्थित रहे।