इटावा एजेंसी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। कहा- यूपी में सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन जारी रहेगा। हरियाणा, जम्मू-कश्मीर चुनाव पर कहा, इस पर अभी चर्चा न की जाए तो ठीक है। दोबारा जब कभी मौका मिलेगा तो इस पर चर्चा करेंगे। दरअसल, मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर अखिलेश यादव गुरुवार को सैफई पहुंचे। चाचा शिवपाल यादव और पूरे परिवार के साथ मुलायम सिंह की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। कहा- जहां हम लोग आज नेताजी को याद कर रहे हैं। वहीं दूसरी दुखद खबर भी मिली है कि रतन टाटा भी हमारे बीच नहीं रहे।
एक ऐसे उद्योगपति जिन्होंने देश की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान दिया है। उनसे व्यक्तिगत तौर पर भी मेरी कई बार मुलाकात हुई। उनकी सोच यही रही कि कारोबार करते समय उसूलों के साथ कोई समझौता नहीं। अखिलेश यादव के साथ सपा महासचिव शिवपाल यादव, मैनपुरी सांसद डिंपल यादव, पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव, फिरोजाबाद सांसद अक्षय यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव उर्फ अंशुल आदि परिवार के लोग पुष्प अर्पित करने पहुंचे। मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर भारी संख्या में सपा के कार्यकर्ता समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें कि समाजवादी पार्टी ने बुधवार को मैनपुरी की करहल, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर और कानपुर की सीसामऊ सीट पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है अखिलेश ने करहल से तेज प्रताप यादव, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद, मझवां से पूर्व सांसद रमेश बिंद की बेटी ज्योति बिंद, कटेहरी से लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा और सीसामऊ से इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को उतारा है।