मेरठ निजी संवाददाता। आईएमएस गाजियाबाद के जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग द्वारा आयोजित अभिव्यक्ति 2024, मीडिया फेस्टिवल में दिल्ली-एनसीआर के 30 कॉलेज और 15 स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें मेरठ कैंट स्थित सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में कक्षा दस से इति शर्मा और आयुष बालियान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कक्षा ग्यारह से अन्वेषा और प्रियांशी ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को ट्रॉफी और 3000 रूपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। मीडिया रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा ग्यारह से उर्वशी, तुलसी, आदर्शिका और तनिषा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। इन्हें भी ट्रॉफी और घ्3000 का चेक प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनकी सहभागिता की सराहना की गई। इसमें शिक्षिका ध्वनि जैन, मोनिका मावी और शिखा निमेष का महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्कूल की डायरेक्टर डॉ. हिमानी अग्रवाल, प्रिंसिपल एन.पी. सिंह और कोऑर्डिनेटर मीनू कपूर ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी ।