मेरठ विशेष संवाददाता। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज के अप्लाइड साइंस विभाग में गरबा ईवनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. दिव्या शर्मा ने अतिथियों का परिचय कराया। संस्थान के डायरेक्टर प्रोफेसर नीरज सिंघल, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. केपी सिंह, डॉ. स्वाति सिंह, इंजीनियर निधि भाटिया, अर्पित छाबड़ा, डॉ. वंदना राणा, मिलिंद, रानू गर्ग, रश्मि तेवतिया आदि ने सरस्वती माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। बीटेक आईटी की छात्रा एशवी चौधरी ने किया कार्यक्रम का सफल संचालन। बी.टेक, एम.टेक, एम.सी.ए., और बी.एससी. कंप्यूटर साइंस ऑनर्स के विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में गरबा नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि विश्वविद्यालय में 15 दिनों के लिए रूसी भाषा सिखाने आई प्रोफेसर नादेज्जदा, मिनिन यूनिवर्सिटी, रूस ने भी शिक्षिकाओं और छात्राओं के साथ नृत्य में भाग लिया एवं भारतीय संस्कृति परंपरा को नजदीक से जाना । संस्थान के निदेशक प्रोफेसर नीरज सिंघल ने कहा कि गरबा ईवनिंग ने न केवल सांस्कृतिक उत्सव को बढ़ावा दिया, बल्कि संस्थान में छात्रों और शिक्षकों के बीच आपसी सौहार्द और सांस्कृतिक समन्वय को भी मजबूत किया। एमआईटी में गरबा-डांडिया महोत्सव का भव्य आयोजन मेरठ संवाददाता। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवरात्रि के अवसर पर गरबा-डांडिया महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। पूरे कार्यक्रम में भक्ति और उत्सव का माहौल छाया रहा। महोत्सव का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ. केएलए खघन, डॉ. आलोक चौहान, प्राचार्य डॉ. हिमांशु शर्मा, डॉ. नीरज शर्मा, नीरज प्रताप सिंह, सोनल और रितिमा ने दीप प्रज्वलित कर किया। रंग-बिरंगी पारंपरिक पोशाकों में सजे छात्र-छात्राओं ने गरबा और डांडिया नृत्य किया, जिससे माहौल में उत्साह भर गया। डीजे एरीश की धुनों पर सभी ने जमकर नृत्य किया, जिससे यह आयोजन और भी खास बन गया। इस दौरान छात्र उत्कर्ष और उनकी टीम ने नौ देवियों के रूप में महिषासुरमर्दिनी की कथा पर आधारित नाटक का मंचन किया, जिसमें भरतनाट्यम, कथकली और क्लासिकल नृत्यों का मिश्रण देखने को मिला। कार्यक्रम के अंत में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी छात्रों के साथ गरबा-डांडिया में भाग लिया, जिससे महोत्सव में और भी जोश और उमंग का संचार हुआ।