मेरठ (निजी संवाददाता) । पंजाब नैशनल बैंक द्वारा नगर निगम और बैंक के लगभग 50 सफाईमित्रों को स्वास्थ्य सुरक्षा सामग्री का वितरण किया गया। पीएनबी 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चला रहा है। जिसमें विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रमों के साथ-साथ सफाईमित्रों की निवारक स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य सुरक्षा सामग्री का वितरण तथा स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया गया है। इस अवसर पर पीएनबी के अंचल प्रबंधक बलबीर सिंह ने नगर निगम, मेरठ तथा बैंक के सफाईमित्रों को स्वच्छता सुरक्षा सामग्री जैसे जैकेट, दस्ताने, मास्क, कैप आदि का निःशुल्क वितरण भी किया। सफाईमित्रों के स्वास्थ्य जांच के लिए पीएनबी द्वारा एक शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें इनकी निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई और इन्हें निःशुल्क समुचित परामर्श दिया गया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण के बिना हम अच्छे स्वास्थ्य की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। श्री सिंह ने सफाईमित्रों को स्वच्छता सुरक्षा सामग्री प्रदान करते हुए कहा कि पीएनबी हमेशा समाज सेवा के लिए तत्पर है। उन्होंने सफाईमित्रों की सेवाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया और सभी लोगों से अनुरोध किया कि अपने घर, दफ्तर, गली-मौहल्लों व शहर को साफ रखने की जिम्मेदारी हमारी भी है। यदि साफ-सुन्दर परिवेश चाहते हैं तो हमें प्रतिदिन कम-से-कम 1 घंटा स्वच्छता के लिए निकालना चाहिए। इस कार्यक्रम में राजकुमार अग्रवाल, उप अंचल प्रबंधक, सुदर्शन रथ, मंडल प्रमुख, मेरठ, संजीव त्यागी, उप मंडल प्रमुख, मेरठ और तरुण कुमार मुख्य शाखा प्रबंधक, साकेत तथा मेरठ स्थित शाखाओं के स्टाफ सदस्यों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभागिता की।
पंजाब नैशनल बैंक द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान में एक पेड़ मां के नाम पहल के तहत स्टाफ सदस्यों ने लगभग 100 से अधिक छायादार व फलदार वृक्षों का रोपण भी किया। समिता अग्रवाल, मुख्य प्रबंधक ने समस्त कार्यक्रमों का संयोजन किया।