मेरठ (संजीव कुमार) । राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वैंकटेश्वरा संस्थान में देश की आजादी के सबसे महान सपूत अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे उपस्थित वक्ताओं ने शहीद भगत सिंह के बलिदान को याद करते हुए उनको श्रद्धासुमन अर्पित कर देश सेवा की शपथ ली । श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालयध् संस्थान के अब्दुल कलाम सभागार में शहीद भगत सिंह की जयन्ती पर आयोजित संगोष्ठी का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. (डा.) कृष्ण कान्त दवे, कुलसचिव डा. पीयूष पाण्डे आदि ने अमर शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया। अपने सम्बोधन में संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि ने अमर शहीद भगत सिंह के बलिदान को याद करते हुए कहा कि हर देशवासी के नसीब में भगत सिंह की तरह अपने आप को देश के लिए बलिदान करने का सौभाग्य नही होता, लेकिन यदि हम सभी अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में शानदार काम करते हुए भारत को दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनाने में अपना-अपना योगदान दे तो ये भी आजादी के अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी । प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने सरदार भगत सिंह के बचपन में उनका माँ भारती के प्रति अगाध प्रेम एवं देश की आजादी के लिए के बारें में जानकारी से अवगत कराया। शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस पर आयोजित संगोष्ठी को कुलपति प्रो. (डा.) कृष्ण कान्त दवे, कुलसचिव डा. पीयूष पाण्डे ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर निदेशक एकेडेमिक डा. राजेश सिंह, डा. दिव्या गिरधर, डा. वी.एन.झा, डा. दिनेश गौतम, डा. योगेश्वर सिंह, डा. राजवर्धन, डा. ज्योति सिंह, तरुण काम्बोज, विशाल शर्मा, मारुफ चौधरी, अरुण गोस्वामी, डा. अश्विन सक्सेना, डा. प्रताप सिंह, समस्त शिक्षकों के साथ मीडिया प्रभारी विश्वास राणा, श्रीराम गुप्ता उपस्थित रहे।