मेरठ। कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की मेरठ महानगर की कार्यकारिणी के गठन हेतु एक बैठक आईआईएमटी पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट संस्थान माल रोड के सभागार में आयोजित की गई । संस्कार भारती मेरठ महानगर के आगामी कार्यक्रमों और कलाकारों को जोड़ने व उनके हित हेतु उपक्रम करने के लिए कार्ययोजना बनाने और संगठन को एकरूपता देते हुए महानगर अध्यक्ष मयंक जैन व महामंत्री डॉ दिशा दिनेश के सहयोग हेतु कार्यकारिणी की घोषणा की गई । महानगर कार्यकारिणी के मार्गदर्शक मंडल में वासुदेव शर्मा ,श्याम बिहारी अग्रवाल, डॉ देशराज, राजगोपाल, चन्द्रगुप्त कथूरिया, अरुण जिंदल संरक्षक मंडल में बिजेंद्र अग्रवाल, सुरेश छाबड़ा, आंनद जोहरी,प्रो वीएस यादव, प्रो नीलिमा गुप्ता,मोहित जैन,अनिरुद्ध गोयल,ब्रजभूषन गर्ग,विवेक रस्तोगी, व अरुण सोलंकी रहेंगे । प्रिंस अग्रवाल कोषाध्यक्ष कुल 5 उपाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, अनुराग कुमार, इंद्रजीत कथूरिया, अर्चना जोहरी (महिला उपाध्यक्ष), अविरल शर्मा, सहित कुल 7 मंत्री सुनील कुमार आर्य, गौरव दत्ता, हरीश पराशर, रामनरेश गुप्ता, विकास शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, अजय शर्मा, व कुल 8 विधा संयोजक जिनमे कोमल रस्तोगी व उदीता शर्मा साहित्य विधा, संगीत विधा रीना राघव , नाट्य विधा, अनिल शर्मा, नृत्य विधा मानसी अग्रवाल, भू अलंकरण विधा प्रमोद आर्टिस्ट, दृश्य कला विधा डॉ संघर्ष शर्मा, लोक कला विधा रूपेश पहलवान , प्राच्य कला प्रो पंकज शर्मा सहित कुल 9 कार्यकारिणी सदस्य दुलीचन्द उपाध्याय, रामलखन पटेल, सौरभ गुप्ता, यशपाल जांगिड़, तुषार शक्ति, रंजना गौड़ , व जितेंद्र शर्मा की घोषणा की गई ।
मनमोहन भल्ला को संस्था का मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया । कार्यक्रम में सुधाकर आशावादी ओर अनिरुद्ध गोयल ने संस्कार भारती के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला संचालन शील वर्धन गुप्ता द्वारा किया गया । अंत मे महानगर अध्यक्ष मयंक अग्रवाल द्वारा सभी पदाधिकारियों को शुभकानाएं देते हुए सभी से सहयोग की अपील की व आगमन हेतु सभी को धन्यवाद दिया।