मेरठ (संवाददाता)। रघुनाथ गर्ल्स पी.जी.कॉलेज की प्राचार्या प्रो.निवेदिता कुमारी के कुशल निर्देशन में छात्र कल्याण परिषद् के तत्त्वावधान सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । छात्राओं ने विभिन्न समसामयिक मुद्दों को उठाते हुए अत्यंत ही सुंदर तरीके से अपने विचारों को प्रस्तुत किया है जिसमें विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं स्टार्टअप से लाभान्वित होने वाले परिवारों का उदाहरण देते हुए अपने विचारों को प्रस्तुत किया साथ ही देश के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले विकास के मुद्दों को भी उन्होंने उठाया। इसमें बी.ए. की छात्रा प्रतिमा सिंह, पायल सिंह,अंकित पांडे, शिवानी, इत्यादि ने प्रतिभागीता की। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन छात्र कल्याण परिषद् की प्रभारी प्रो. रीनू जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समिति की सदस्याएं प्रो.अपर्णा वत्स, चिंकी उपाध्याय,डॉ उपासना सिंह,डॉ.स्वाती शर्मा इत्यादि का अत्यंत सराहनीय योगदान रहा।