मेरठ, (संवादाता)। इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज मेरठ के करियर कॉउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल और उन्नति फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित 30 दिवसीय सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम के नवे दिन ट्रेनर प्रतीक ने छात्राओं को जीवन में लक्ष्य निर्धारण को महत्व देते हुए बताया कि लक्ष्य भविष्य या वांछित परिणाम का एक विचार है जिसे एक व्यक्ति या लोगों का समूह कल्पना करता है, योजना बनाता है और प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध होता है। लक्ष्य निर्धारित करने से हमें दीर्घकालिक दृष्टि और अल्पकालिक प्रेरणा मिलती है। यह हमारे ज्ञान अर्जन पर ध्यान केंद्रित करता है हमारे समय और संसाधनों को व्यवस्थित करने में मदद करता है ताकि हम अपने जीवन का अधिकतम लाभ उठा सकें। करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ ममता सिंह ने कहा कि हमें अपने काम की योजना बनाकर अपनी योजना पर काम करने का प्रयास करना चाहिए! कार्यक्रम में डॉ वंदना भारद्वाज, डॉ कुलज्योत्सना, डॉ अंजू बाला राजपूत आदि उपस्थित रहें ।