मेरठ। (संवाददाता)। जिला सैनिक बन्धु की सितम्बर 2024 की मासिक बैठक कैप्टन राकेश शुक्ला, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी मेरठ की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण एवॅ पुनर्वास कार्यालय मेरठ के मींटिग हाल में आयोजित की गयी, जिसमें जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट अनिल श्रीवास्तव उपस्थित रहे। बैठक में पूर्व के प्रशासन से लम्बित 20 मामलो एवं 03 नये मामलो पर चर्चा की गयी व पुलिस प्रशासन से लम्बित 86 मामलो की सूचि पुलिस प्रशासन की तरफ से उपस्थित प्रतिनिधि इंस्पेक्टर यातायात विजय कुमार साहा को सौंपी गयी। बैठक में भूतपूर्व सैनिक अनीत कुमार की जमीन से अधिक खनन की गयी मिटटी के बारे में नगर मजिस्ट्रेट अनिल श्रीवास्तव ने निस्तारण हेतु निर्देशित किया। पुलिस प्रशासन से लम्बित 86 मामलो की सूची पुलिस प्रशासन को सौंपी गयी इन मामलो में पुलिस प्रशासन द्वारा जल्द निस्तारण किये जाने का प्रयास किया जा रहा है इनमें अधिकतर मामले काफी समय से लम्बित है। सैनिक बन्धु मासिक बैठक के माध्यम से तीन वर्ष से जर्जर हालत में पडी हुई अलंकृत सैनिक वाटिका के जीर्णोद्धार हेतु प्रयास किया जा रहा था जो देखने से पता चलता है कि अलंकृत सैनिक वाटिका का जीर्णोद्धार किया गया है।