मेरठ निजी संवाददाता। आईआईए महिला उद्यमी विंग, मेरठ चैप्टर द्वारा होटल क्रिस्टल पैलेस बाउण्डरी रोड़ मेरठ पर योगाभ्यास के द्वारा स्वस्थ रहने के गुण सिखे। योग शिक्षक स्मृति गुप्ता ने योग के द्वारा शारीरिक स्वास्थ्य को बनाये रखने सम्बन्धि बातों को बताया व योगासनों की महत्ता व रोगों से सम्बन्धित आसनों को समझाया। उन्होने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को रोज अपने स्वास्थय के लिए 10 से 15 मिनट निकाल कर योगाभ्यास करना चाहिए ताकि आयु को बढ़ाया जा सके व लम्बे समय तक युवा दिख सकें। आई.आई.ए. महिला उद्यमी विंग की चैयरमेन गरिमा अग्रवाल ने उपस्थित सभी महिला विंग सदस्यों का धन्यवाद किया । मीटिंग में गरिमा अग्रवाल, प्राची प्रेमी , पल्लवी , शिखा शर्मा, आषि गुप्ता, प्रेरणा माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे ।