मेरठ। स्थानीय आईटीआई साकेत के मैदान पर पिछले 12 सालों से सफल हो रहे 13 वें ऑल इण्डिया विवेक पाण्डेय क्रिकेट टूर्नामेंट 5 सितम्बर से शुरू किया जा रहा है। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया 13 वें ऑल इण्डिया विवेक पाण्डेय क्रिकेट टूर्नामेंट का उघ्द्घाटन आनन्द कश्यप एडवोकेट जनरल सेक्रेटरी जिला बार एसोसिएशन मेरठ द्वारा आईटीआई के मैदान पर किया जायेगा। उन्होंने बताया 7 साल से 10 साल तक की पाच टीमों के मैच 5 सितम्बर से खेले जायेंगे। इसमें आईटीआई जूनियर, ऋषभ क्रिकेट एकेडमी रेड, ऋषभ क्रिकेट एकेडमी ब्लू व ऋषम क्रिकेट एकेडमी ब्लू, जीसीए क्रिकेट एकेडमी की टीमें भाग ले रही है। लीग आधार पर इनके मैव खेले जायेंगे। ुुुु उन्होंने बताया कि जूनियर वर्ग में 14 साल से 16 साल तक के खिलाडियों में रूकमणी क्रिकेट एकेडमी मुरादाबाद आईटीआई किंग ऋषभ एकेडमी स्कूल व सागर क्रिकेट एकेडमी की टीमें भाग ले रही हैं। 17 साल से 19 साल तक की टीमों में के.के. इण्टर कालिज, ,गुरुतेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी, यगामी क्रिकेट एकेडमी विहार, आईटीआई क्रिकेट एकेडमी रेड, ऋषभ क्रिकेट एकेडमी, आईटीआई क्रिकेट एकेडमी ब्लू की टीमें भाग ले रही है। लीग आधार पर चलने वाले इस टूनमिट में कुल 16 टीमें भाग ले रही है। प्रेसवार्ता में प्रधानाचार्य आईटीआई सी.पी. अग्रवाल, उप प्रधानाचार्य उपासना सिंह, कुलदीप सिंह, उदयवीर सिंह, अरमान अंसारी, प्रयांशु, प्रयांशु राजपूत, गगनदीप, प्रवीन, दिलशाद, नासिर सैफी उपस्थित रहे।