
मेरठ। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में गंगानगर स्थित आईआईएमटी एकेडमी में मैराथन 2024 का आयोजन किया गया।
आयोजन में महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को विशेष श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में फिटनेस, सामुदायिक जुड़ाव और एक खेल आइकन को श्रद्धांजलि का सफलतापूर्वक संयोजन किया गया। मैराथन का शुभारंभ मुख्य अतिथि कमल किशोर एसडीएम सदर मेरठ, आईआईएमटी समूह के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ मयंक अग्रवाल, प्रबंध संचालिका पियांशु अग्रवाल, आईआईएमटी एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा जैन, बोर्डिग के प्रधानाचार्य दुष्यंत वैष्णव,
स्टार्ज की प्रधानाचार्या मनीषा मेहता ने विद्या की देवी सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया।
मैराथन के अंतर्गत प्रतिभागियों ने आईआईएमटी एकेडमी से मवाना रोड होते हुए गंगानगर परिक्षेत्र में दौड़ लगाकर लोगों को स्वास्थ के प्रति जागरूक किया। दौड़ लगाते उत्साहित बच्चे एक अदभुत नजारा प्रस्तुत कर रहे थे। प्रतिभागियों और उपस्थित लोगों ने आयोजन को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।