लखनऊ एजेंसी। यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा का शुक्रवार को पहला दिन है। परीक्षा केंद्र पर सख्ती है। कानपुर में परीक्षार्थियों के जूते-चप्पल उतरवाए। लड़कियों के जुड़े खुलवाए। लखनऊ में राखी-कलावा तक उतरवा दिए। परीक्षा केंद्रों पर 9.30 बजे तक एंट्री दी गई। इसके बाद गेट बंद कर दिए गए। रात से ही रेलवे-बस स्टेशन परीक्षार्थियों से फुल हो गए। प्रयागराज में इतनी भीड़ थी कि बस में छात्रों ने खिड़की से एंट्री की। कानपुर सेंट्रल में भी यही हालत रहा। गुरुवार को कुछ वॉट्सऐप चौनल पर पेपर के बदले 15 से 20 हजार रुपए भी मांगे जा रहे थे। लखनऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी। गोरखपुर में महिला कॉन्स्टेबल समेत 4 को एसटीएफ ने उठाया। महिला कॉन्स्टेबल के मोबाइल पर 5 प्रवेश पत्र मिले हैं। पूछताछ चल रही है। एग्जाम को लेकर पूरी सरकारी मशीनरी एक्टिव है। यूपी पुलिस से लेकर एसटीएफ की पैनी नजर है। डीजीपी प्रशांत कुमार खुद गोमती नगर में परीक्षा केंद्र पहुंचे। लखनऊ में पेपर लीक की अफवाह फैलाने पर सपा के पूर्व मंत्री यासर शाह के एक्स एकाउंट /लंेंतेींीऋेच के खिलाफ रिपोर्ट की गई। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही उनसे इस बारे में पूछताछ कर सकती है। जिले में 36 सेंटरों पर हुई पुलिस भर्ती
मेरठ। मेरठ में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा हो रही है। परीक्षा दो शिफ्ट में हो रही है। पहली शिफ्ट का पेपर दोपहर 12 बजे खत्म हो गया। परीक्षा में सॉल्वर गैंग को लेकर पुलिस की साइबर, सर्विलांस और यूपी एसटीएफ की टीमें अलर्ट थी। अभ्यर्थियों के कलावे, पेन, आईकार्ड, फोटो, ज्वैलरी, रुमाल और जेब में रखी च्यूंइगम भी निकलवाई गई नकल सरगनाओं पर निगरानी बरती जा रही है। यह परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होनी है। सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास साइबर कैफे, फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। मेरठ में 36 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा होनी है। परीक्षा ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मी और अन्य कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिले के सभी केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, केन्द्र प्रभारी तथा कक्ष निरीक्षकों को एसएसपी डॉ. विपिन ताडा व दीपक मीणा ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
परीक्षा दो पालियों में होगी। यातायात व्यवस्था के लिए एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं।
जोन में 192 नकलचियों पर निगरानी
महिलाएं, युवतियां भी स्टेशन पर ही लेटी
महिलाएं, युवतियां भी स्टेशन पर ही लेटी
एडीजी जोन डोके ठाकुर ने बताया कि सभी जिलों में परीक्षा की फुलप्रूफ तैयारी है जेलों में बंद और जमानत पर छूटे 192 नकल माफिया पर कड़ी नजर है। उन्होंने बताया कि मेरठ में 36 केंद्रों पर हर पाली में 17400 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
बागपत में 13 केंद्रों पर 4776, बुलंदशहर में 10 केंद्रों पर 3906, हापुड़ में 9 केंद्रों पर 4104, मुजफ्फरनगर में 16 केंद्रों पर 7944, सहारनपुर में 25 केंद्रों पर 10872 और शामली में 13 केंद्रों पर 5040 अभ्यर्थी हर पाली में परीक्षा देंगे।
तीन लेवल पर बने हैं कंट्रोल रूम
पुलिस करती रही पूछताछ
पुलिस करती रही पूछताछ
एडीजी जोन डीके ठाकुर ने बताया मेरठ जोन में जेल में बंद 192 नकल माफिया की निगरानी की जा रही है। सभी को पांच-पांच लाख रुपये के मुचलके में पाबंद किया गया है। मेरठ में पांच दिन में दोनों पालियों में एक लाख 74 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
प्रत्येक पाली में 17,400 अभ्यर्थी शामिल होंगे। ट्रेजरी में पेपर रखे जाने से लेकर परीक्षा केंद्र पर पेपर का लिफाफा खोले जाने की वीडियोग्राफी होगी। केंद्र, पुलिस लाइन और लखनऊ में बनाए गए कंट्रोल रूम से साइबर निगरानी होगी।
दो शिफ्ट में होगा पेपर
परिजनों के साथ प्लेटफार्म पर ही सो गए युवा
परिजनों के साथ प्लेटफार्म पर ही सो गए युवा
परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से 12 बजे और शाम को तीन से पांच बजे होगी। परीक्षा पांच तिथि 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को होगी। हर केंद्र पर पेपर ले जाने के लिए एक सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। कुल 36 मजिस्ट्रेट की निगरानी में पेपर केंद्र पर ले जाए जाएंगे। ट्रेजरी के डबल स्ट्रांग रूम से लेकर केंद्र पर लिफाफा खोले जाने तक पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी।