मेरठ। दौराला राष्ट्रीय मार्ग स्थित आईएचएम संस्थान में संचालित बीएससी, एचएचए कोर्स के सत्र 2024-25 का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम के दौरान दोनों कोर्स में प्रवेशित छात्र-छात्राओं , उनके अभिभावकों को संस्था में होने वाले शैक्षणिक गतिविधियों ,संस्था के नियमों, परीक्षा संबंधी जानकारी, प्रयोगात्मक सत्रों तथा ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट व अनुशासन और रैंगिंग सम्बधी नियमों के अवगत कराया गया । संस्था में आए नव प्रवेशी कार्यक्रम में नव प्रवेशित छात्र- छात्राओं व अभिभावकों का अभिनव शर्मा ने स्वागत किया। इसके पश्चात विधिवत रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। सर्वप्रथम संस्था के निदेशक (एकेडेमिक) प्रोफेसर आनंद मित्तल ने संस्था होने वाली शैक्षिक गतिविधियों व गत वर्ष में संस्था के द्वारा प्राप्त के उपलब्धियां उपलब्धियां का विवरण नव प्रवेशित छात्राओं के समक्ष रखा । निदेशक (प्रशासन) कर्नल सुनील गुप्ता ने आने वाले सत्र के दौरान होने वाली अनुशासन , हॉस्टल प्रबंधन गतिविधियों के विषय में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी । उन्होंने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि संस्था में रैंकिंग निषेध है । प्रोफेसर संदीप वर्मा ( डीन केडेमिक एवं कोर्डिनेटर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट) ने संस्थान में चलने वाले विभिन्न ट्रेंनिंगों प्लेसमेंटों की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ।
संस्था में नियमित रूप से आने वाले होटल समूहों के बारे में उनके साक्षात्कार लेने व चयन प्रक्रिया आदि की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि सत्र 2023-24 में 32 कंपनी में आईएचएम मेरठ में आकर साक्षात्कार किये है। उन्होंने छात्राओं को ध्यान से पढ़ने के लिए आह्वान किया । मुख्य अतिथि ने छात्राओं को आशीष वचन देते हुए उनके भविष्य समाज के लिए अपने विचार प्रकट किया । संस्था के निदेशक (एकेडेमिक) प्रोफेसर आनंद मित्तल उपस्थित अभिभावक को व अन्य अतिथियों को कार्यक्रम में आने और सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया । मंच का संचालन अभिनव शर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कोर्डिनेटर आरती भाटिया ,अनुशासन समिति पोक्टर शेफ संजय त्यागी ,गिरीश शर्मा ,प्रोफेसर सौरभ चंद्रा आदि का विशेष सहयोग रहा।