मेरठ। सांसद अरुण गोविल ने सर्किट हाऊस में भारतीय जनता पार्टी मेरठ महानगर के कार्यकर्ताओं से वार्ता की। मीडिया से बात करते हुए सांसद अरूण गोविल ने कहा कि संसद में राहुल गांधी की जाति पूछने पर जो विपक्ष हंगामा कर रहा है यह ठीक नहीं है, उन्होंने विपक्ष एक और तो जातिगत जनगणना की बात करता है।
दूसरी तरफ पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा राहुल गांधी की जाति पूछने पर हंगामा विपक्ष करता है। संसद सत्र में उनका अच्छा अनुभव रहा है। संसद सत्र में विपक्ष अपनी बात नहीं करता है बल्कि सरकार के सत्ता पक्ष के द्वारा जो बात कही जाती है उसी का विरोध करता है। हाईकोर्ट की बेंच पश्चिम उत्तर प्रदेश में पुरानी है उनकी कोशिश होगी कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंक की स्थापना हो। रेलवे सिटी स्टेशन का सौंदर्यकरण होगा इसके लिए उन्होंने रेलमंत्री से मुलाकात पत्र भी दिया है। मेरठ के जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के सुझाव सौंदर्यकरण के लिए मांगे जाएंगे । मेरठ में एलिवेटेड रोड की मांग सरकार से की। मेरठ महानगर शहर की मुख्य समस्या जाम है । इसके लिए मेयर हरीकांत अहलूवालिया से उनकी वार्ता हुई। जल्द ही जाम की समस्या का समाधान अधिकारियों से मिलकर समाधान करेंगे। शहर का कूड़ा निस्तारण न होना भी एक बड़ा मुद्दा है इसके लिए नगर निगम के अधिकारियों एवं मेयर से समाधान कराया जायेगा। चुनाव के समय जो लोग उनके बाहरी कह रहे थे उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है मैं यहां काम करने आया हूं । इस दौरान ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर , एमएलसी धमेन्द्र भारद्वाज, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।