सरधना । नगर मौहल्ला कमरानवाबान में पानी की पाईपलाईन में दूषित पानी की आपूर्ति होने से 35 लोगों बीमार हो गये । सूचना मिलते ही जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सरधना जाकर जानकारी प्राप्त की। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार फैले संक्रमण की समीक्षा कर रहे है। पानी की सप्लाई को बंद करा दिया गया है और पानी को बायलॉजिकल टेस्टिंग के लिए भेजा गया हुआ है जिसके रिर्पोट आने के बाद पालिका आगे की कार्यवाही करेगी, मौहल्ले में पानी की सप्लाई सुबह 5 बजे से लेकर रात्रि 12 बजे तक की जा रही है। पूरे साथ ही स्वस्थ विभाग की टीम के साथ मिलकर घर घर जा कर सर्वे किया जा रहा है।
पालिका चेयरपर्सन पुत्र शाहवेज अंसारी ने बताया कि हम हर समय मौहल्ले के लोगों के साथ खड़े हैं सीएचसी व पीएचसी सरधना में इमरजेंसी डॉक्टरों की व्यवस्था व करा रखी हैं, जल्द बोरिंग कराकर नये पंप से सप्लाई चालू कर दी जायेगी, जहा भी पीने के पानी या मेडिकल की समस्या हो वो हमें फोन के माध्यम से भी अवगत करा सकतें है तत्काल व्यवस्था करा दी जायेगी। स्वास्थ विभाग व पालिका की टीम हर समय नगर की सेवा कर रही है।