मुरादाबाद एजेंसी। यूपी को जुलाई में मानसून ने खूब भिगोया। मुरादाबाद में लगातार बारिश से सड़कों पर नाव चलने लगी है। पीलीभीत में तेज बहाव में रेलवे ट्रैक बह गया। ट्रैक के नीचे की पुलिया बह गई। रेलवे ने इस रूट पर सभी ट्रेनों को रोक दिया। गोंडा में बारिश के बाद सोमवार सुबह प्राइमरी स्कूल की छत ढह गई। शुक्र था उस वक्त बच्चे नहीं थे।
आने वाले 7 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। तापमान में और गिरावट आ सकती है। नेपाल से सटे जिलों में ज्यादा बारिश होगी। गरज-चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है। पीलीभीत शहर के बेनी चौधरी मोहल्ले में सोमवार को बाढ़ का पानी घरों में घुस गया। इसके बाद सीओ दीपक चतुर्वेदी ने एक घर की छत पर चढ़कर माइक से अनाउंसमेंट किया। उन्होंने कहा कि आप लोग घरों को छोड़कर ऊंचे स्थानों पर शरण लें।
बलरामपुर के स्कूल में गर्दन तक भरा पानी: बलरामपुर के कंपोजिट स्कूल में पानी भर गया है। यहां शिक्षकों ने सोमवार को पानी में अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने कहा- इस तरह का आदेश शिक्षा विभाग वापस ले। दरअसल, यूपी के परिषदीय स्कूलों में शिक्षा विभाग ने डिजिटल अटेंडेंस का विरोध किया है।
पीलीभीत में सड़क पर चली नाव: यह वीडियो पीलीभीत के मंडी परिषद का है। यहां भारी बारिश से 2 से 3 फीट तक जलभराव हो गया।
सड़कें जलमग्न हैं। इलाके के लोग छतों में शिफ्ट हो गए हैं। नाव से इधर-उधर जा रहे हैं। गोंडा में भारी बारिश की वजह से प्राइमरी स्कूल की छत गिर गई।
यह स्कूल मुजैना के धरमेई गांव में था। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस स्कूल को जर्जर घोषित नहीं किया था। शुक्र था सोमवार को जिस वक्त छत गिरी उस वक्त बच्चे स्कूल में नहीं थे। बारिश के चलते स्कूल में छुट्टी चल रही थी।
बरेली में सुबह से तेज बारिश: बरेली में सोमवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। यहां कई इलाकों में पानी भर गया है। बरसात से मौसम ठंडा हो गया है।
पीलीभीत में रेलवे ट्रैक की पुलिया बह गई: पीलीभीत में बारिश में रेलवे ट्रैक की पुलिस बही पीलीभीत में 3 दिन से लगातार बारिश के बाद शारदा और देवहा नदी डैम से पानी रिलीज किया गया। इसके चलते बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।