रोहटा । उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग की मंडलीय समीक्षा बैठक ली। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिला अस्पताल , सीएचसी , पीएचसी पर जहां भी पद खाली है । उन्हें तत्काल भरा जाएगा, उन्होंने कहा कि संचारी रोग अभियान को जन-जन तक पहुंचाये।
आयुष्मान योजना में जहां भी गड़बड़ी सामने आई है उसके जांच कराई जाएगी । बाढ़ क्षेत्रों पर उत्तर प्रदेश का पूरा ध्यान है । इससे निपटने की तैयारी है। कावड़ यात्रा सुरक्षित रूप से संपन्न होगी ।
वही रोहटा सीएससी में निरीक्षण के दौरान उन्हें सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन को कई खामियां गिनाई । उन्होंने अव्यवस्थाओं पर अधिकारियों को फटकार लगाई । इसके साथ पौधारोपण भी किया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) ने विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौपा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को साफ तौर पर कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। खिवाई गांव में आरसीपी डिस्टरलीज प्रा.लि. का फीता काटकर उदघाटन किया। बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ,पूर्व विधायक संगीत सोम, पूर्व विधायक रणवीर राणा, पूर्व ब्लाक प्रमुख राहुल देव अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Related Stories
November 22, 2024