मेरठ। सरधना तहसील के लावड़ नगर पंचायत कार्यालय द्वारा कराये जा विकास कार्यो में धाधली की शिकायतों को लेकर सभासदों के प्रतिनिधि में एडीएमई को जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में सभासदों ने कहा कि पिछले एक साल से नगर पंचायत लावड़ के द्वारा जो विकास कार्य कराये गये है। विकास कार्यो में घटिया निर्माण सामग्रा उपयोग किया जा रहा है। आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्षपति व अधिशासी अधिशासी द्वारा ठेकेदार की मिलीभगत से अवैध कब्जे व कमीशन के चक्कर घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही नगर के चौराहों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने उच्च स्तरीय जांच की मांग की। इस सम्बध में अधिशासी अधिशासी मनोज कुमार ने कहा कि जो भी निर्माण कार्य हो रहे है। सभी तकनीकी व गुणवत्तापूर्वक नियम से हो रहे है। जई और पीडब्लयूडी के अधिकारी जांच करते है। यदि कोई मामला है तो सुधार किया जायेगा। नगर पंचायत अध्यक्ष पति शकील कुरैशी ने कहा कि जो भी शिकायत की गई है वो निरर्थक है।
मोहन सैनी व अन्य सभासद आये दिन ठेकेदार से अवैध रूप से पैसों की मांग करते है। कई महिला सभासदों के पति शिकायत करते है। उनकी पत्ति पढी-लिखी है वे खुद ही बैठक में जाती है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष अनिल सैनी, मोहन सिंह सैनी, मनोहर सैनी, आरिफ सहजी, शाबाज कुरैशी, आसिफ अंसारी, मनोज गोयल, चिंटू शर्मा, गुडडू, दीपक सैनी मौजूद रहे।