मवाना। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डा. राजेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा बाढ प्रभावित क्षेत्र विकास खण्ड हस्तिनापुर के ग्रामों का एवं अस्थायी गो आश्रय स्थल मालीपुर एवं दूधली खादर का निरीक्षण किया गया एवं उन ग्रामों में गला घोटू रोग से बचाव हेतु लगाये गये टीकाकरण का सत्यापन किया।
गौशालाओं में भूसा, हरा चारा, चौकर एवं पानी की व्यवस्था को देखा जिस पर संतोष व्यक्त किया गया, मालीपुर गौशाला में 623 गोवंश एवं दूधली खादर में 73 गोवंश सरक्षित है। सभी गोवंश का टीकाकरण किया जा चुका है।
दूधली खादर गौशाला में बाढ से बचाव हेतु मिटटी का भराव एवं खडंजा एवं खोर का निर्माण हो रहा है जो कि सडक मार्ग से 2 फीट ऊंचा है। निरीक्षण के समय नोडल अधिकारी डा. प्रवीण कुमार, उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, डा. अशोक कुमार गिल पशु चिकित्सा अधिकारी हस्तिनापुर, पशुधन प्रसार अधिकारी ब्रजवीर सिंह, विनोद कुमार, श्री शेरसिंह एवं अन्य कर्मचारी व केयर टेकर मौके पर उपस्थित मिले।